ख़बर शेयर करें -

 

Dehradun. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफलतापूर्वक समापन एवं इसमें मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण एवं हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा किये गए *शानदार सौन्दर्यकरण कार्यों व निवेश में प्राधिकरणों की भी भागीदारी सुनिश्चित होने पर* आज राज्य के शहरी विकास एवं आवास-विकास मंत्री ने विधानसभा स्थित कक्ष में दोनों प्राधिकरण के अधिकारियों, अभियंताओं एवं कार्मिकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य की राजधानी देहरादून में दो दिनों तक हुई इस समिट की सफलता में दोनों प्राधिकरण का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि दोनों प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिकलर देहरादून शहर के सौंदर्यीकरण को चार चांद लगाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि यही नहीं प्राधिकरणों के माध्यम से हजारों करोड़ का निवेश भी सुनिश्चित हुआ जो कि निश्चित की काबिलेतारीफ है।
इस अवसर पर मंत्री ने *मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी, सचिव श्री मोहन सिंह बर्निया एवं हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अंशुल सिंह एवं सचिव श्री उत्तम सिंह* को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दोनों प्राधिकरणों के अभियंताओं को भी उन्होंने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

By amit

You missed