Kfc पर सख्त हुआ fssai, गलत वॉटर टेस्टिंग रिपोर्ट की थी अधिकारियों के सामने पेश, अब भेजा गया नोटिस
राजपुर रोड स्थित kfc को fssai ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल, सोमवार शाम को fssai के देहरादून नगर निगम के वरिष्ठ अभिहित अधिकारी रमेश सिंह एवं cag के अधिकारियों की टीम ने kfc का निरीक्षण किया था। इस दौरान यहां बाकी सब व्यवस्था तो ठीक मिली लेकिन जब विभाग ने वाटर टेस्टिंग रिपोर्ट मांगी तो इसमें विभागीय अधिकारियों को संदेह हुआ। बताया गया कि जो रिपोर्ट दिखाई गई उस पर तारीक 24 जून 2024 लिखी थी लेकिन जब बार कोड से इसकी जांच की गई तो तारीख 1 जनवरी 2024 निकली। इस पर विभाग ने kfc को नोटिस जारी किया है।