ख़बर शेयर करें -

स्वास्थ्य मंत्री एवं खाद्य सुरक्षा आयुक्त के आदेश के क्रम में दिवाली पर्व को देखते हुए अभिहित अधिकारी देहरादून श्री मनीष सयाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 23.10.2024 को डोईवाला, भानियावाला क्षेत्र में अभियान चलाया गया अभियान के दौरान लगभग 15 खाद्य प्रतिष्ठानों/स्वीट शाप का निरीक्षण किया गया 08 दुकानों पर साफ सफाई व्यवस्था उचित न पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋषिकेश श्री संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि बतीसा, सोनपापड़ी, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, नमकीन, समोसा, कलाकंद, लड्डू, सोनपापड़ी, पेठा, दलिया ,सूजी,अमचूर एवं मसाले के कुल 15 नमूने जांच हेतु किए गए। उक्त सभी नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला में जॉच हेतु भेजा गया है तथा खाद्य प्रयोगशाला की रिपोर्ट प्राप्त के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई प्रचलित की जाएगी टीम के अन्य सदस्य श्री रमेश सिंह वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून एवं संजय तिवारी खाद्य अधिकारी विकास नगर मसूरी मौजूद रहे अभियान आगे भी जारी रहेगा

By amit