ख़बर शेयर करें -

दून के जाने माने बाइकर एवं youtuber अगस्त्य चौहान की यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में मौत

देहरादून। देहरादून निवासी जाने माने बाइकर एवं youtuber की यमुना एक्सप्रेस वे पर बाइक दुर्घटना ग्रस्त होने से मौत हो गयी।

यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल संख्या-47 पर बुधवार की सुबह जाने माने यूट्यूबर एवं बाइक रेसर अगस्त्य चौहान की हादसे में मौत हो गई। वह आगरा से दिल्ली जा रहे थे। बताया जा रहा है कि यूट्यूब के लिए वीडियो शूट करते वक्त करीब 300 किमी की रफ्तार से बाइक दौड़ाने के दौरान अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी। इससे हेलमेट चकनाचूर हो गया। सिर फटने से चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। इस सूचना पर परिवार वाले अलीगढ़ आए। पोस्टमार्टम कराकर शव का दून ले गए।

देहरादून के चकराता रोड कापरी ट्रेड सेंटर निवासी 25 वर्षीय अगस्त्य चौहान पुत्र जितेंद्र सिंह चौहान आगरा की तरफ से नोएडा की तरफ रहा था।

स्टंट पर मुकदमा झेला गिरफ्तार भी हुआ था..

पुलिस की सख्ती पर अगस्त्य सुधर गया होता तो शायद दुनिया में होता। दून पुलिस ने उसे कई हिदायतें दीं। नोटिस जारी किया। बीते 17 मार्च को उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया था।

अगस्त्य को गिरफ्तार किया तो उसने सार्वजनिक वीडियो में माफी मांगी थी। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि उस वीडियो में उसने स्टंट न करने का वादा किया था। पर, इसके बाद भी वह न सुधरा। उसने यूट्यूब पर चैनल ‘प्रो राइडर 1000 अगस्त्य चौहान’ बनाया था, जिस पर 1.21 मिलियन लोग जुड़े हैं और 189 वीडियो पोस्ट भी हैं।

राजपुर रोड और चंद्रबनी में बाइक से किए थे स्टंट

दून पुलिस के अनुसार, बीते 12 मार्च को रात करीब साढ़े आठ बजे अगस्त्य राजपुर रोड पर बाइक दौड़ाते हुए ग्रेट वेल्यू तिराहे से जा रहा था। ट्रैफिक कर्मी ने रोका तो वह धक्का देकर भाग गया था। इसके पांच दिन बाद उसके क्लेमनटाउन क्षेत्र में बाइक से स्टंट की सूचना मिली। सीपीयू इंस्पेक्टर नरेश कुमार टीम संग मौके पर पहुंचे। चंद्रबनी से स्टंट करने और राह चलते लोगों में भय बनाने के आरोप में गिरफ्तार करके बाइक सीज की गई थी। क्लेमनटाउन थाने में केस भी कराया गया था। एसएसआई दुर्गेश कोठियाल बोले, केस की जांच जारी है।

By amit

You missed