ख़बर शेयर करें -

दवा व्यापारियों के बाद अब शहर के वेडिंग पॉइंट संचालक भी नगर निगम के लाइसेंस शुल्क के विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के पंजीकरण के विरोध में देहरादून के वेडिंग तथा फार्म हाऊस यूनियन आंदोलन और सत्याग्रह की राह पर जाने से भी पीछे नहीं हटेगी। संचालकों का कहना है कि नगर निगम उन पर भारी भरकम पंजीकरण शुल्क जबरन थोप रहा है जिसे बर्दास्त नहीं किया जाए। एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि इस मामले में जरूरत पड़ने पर मामला मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में भी लाया जाएगा। उनका कहना है कि जितनी कमाई नहीं है, उससे कहीं ज्यादा उन पर शुल्क थोपा जा रहा है जो सरासर गलत है।

नई एसोसिएशन के पदाधिकारी

संरक्षक
अनिल चड्ढा
डूंगा हाउस

अध्यक्ष
अमित रमोला
पीसीआर फार्म हाउस

कार्यकारिणी अध्यक्ष
ताजेंदर सिंह रावत
रावत फार्म हाउस

सचिव
आलोक मित्तल
मित्तल वेडिंग प्वाइंट

सह सचिव
रवि राणा
शिव प्रिया फार्म हाउस

जन प्रतिनिधि अधिकारी
वैभव गौर
मथुरा फार्म हाउस

By amit