ख़बर शेयर करें -

आढ़त बाजार की शिफ्टिंग को लेकर तेज हुआ काम, इंदिरा मार्किट प्रोजेक्ट पर सुस्त रफ्तार

देहरादून। एमडीडीए नए आढ़त बाजार का नक्शा जल्द तैयार करे। व्यापारी छह महीने में नया बाजार बनवा देंगे। पुराने बाजार में वैसे भी व्यापार चौपट हो चुका है। आए दिन चालान कार्रवाई हो रही है। जनता के साथ व्यापारी भी जाम से परेशान हैं। इसलिए अब बिना देर किए योजना का काम धरातल पर शुरू हो।

एमडीडीए कार्यालय में आढ़त बाजार शिफ्टिंग को लेकर हुई बैठक में व्यापार मंडल ने उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी एवं सचिव एमएस बर्निया से यह बात कही।

व्यापारियों ने कहा कि बीते बीस वर्षों से आढ़त बाजार शिफ्ट करने की कवायद चल रही है। अब व्यापारियों की सहमति भी है और योजना के लिए जमीन भी। इसलिए बिना देर किए प्रक्रिया आगे बढ़े। अफसरों ने व्यापारियों के हितों का ख्याल रखने का भरोसा दिया। इस बैठक में दि होलसेल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल, उपाध्यक्ष शेखर भाटिया, महासचिव विनोद गोयल अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद, मनोज गोयल, संदीप गोयल, गौरव, संजीव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता आदि मौजूद थे।

व्यापारियों ने दिए सुझाव

आढ़त बाजार में केवल आढ़तियों की दुकानें हों, बाकी दुकानें हटकर बनाएं। एमडीडीए लेआउट तैयार करे, नक्शे के तहत दुकानें व्यापारी खुद बनवाएंगे। परिवहन, रेलवे की जमीनों को एमडीडीए अलग से प्रस्ताव तैयार करे। पहले एमडीडीए रेट को लेकर स्थिति स्पष्ट करे, फिर व्यापारी अपना पक्ष रखेंगे। 60 से 240 मीटर का एक ब्लॉक बने, ताकि दुकान, गोदाम का निर्माण हो। बाजार में गोदामों के आसपास ट्रांसपोर्टनगर की तरह जलभराव की स्थिति न हो। दूसरी ओर इंदिरा मार्किट रिडेवलपमेंट प्लान पर धीमी रफ्तार चल रही है जिस पर विधायक ने नाराजगी जताई है।

नए आढ़त बाजार के निर्माण में हर वर्ग के हितों का ख्याल रखा जाएगा। प्रस्तावित भूमि का लैंडयूज बदलने के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। शासन की गाइडलाइन के मुताबिक आगे काम किया जाएगा। दुकानों के मालिक और किरायेदारों का पक्ष भी सुना जाएगा। -बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष-एमडीडीए

By amit

You missed