ख़बर शेयर करें -

पलटन बाजार में खुलेआम अवैध निर्माण

देहरादून। पलटन बाजार में खुलेआम अवैध निर्माण जोरों पर चल रहे हैं। ताजा उदाहरण मुख्य पलटन बाजार का है जहां शिव मंदिर के ठीक सामने बड़े आकार में पहली मंजिल पर टिन शेड डाला जा रहा है। हैरानी की बात और अफसोस ये की जब समान्य आंखों को यह अवैध निर्माण दिख सकते हैं तो प्राधिकरण की पारखि नजरों को क्यों नहीं दिखते।

By amit

You missed