ख़बर शेयर करें -

देहरादून। अमृत योजना के अंतर्गत निरंजनपुर आईटीआई टंकी से जोड़ने वाला ट्यूबल का काम पूरा होने में अभी 25 दिन लगेंगे। जिसके बाद उक्त इलाके में पानी की समस्या दूर हो जाएगी।
माजरा में नेगी स्वीट शाप के पीछे बन रहे ट्यूबवेल का काम आधे से ज्यादा हो गया है। साथ ही ट्यूबवेल से लेकर आईटीआई निरंजनपुर तक पानी की लाइन को पूरी तरह से बिछा दिया गया है। ट्यूबवेल का काम पूरा होने के पानी की टेस्टिंग भी की जानी है। पहले से ही एक ट्यूबवेल आईटीआई की टंकी के नीचे बना हुआ है। जो लगातार पानी को भरने का काम करता है। लेकिन क्षेत्र बड़ा होने के चलते इस ट्यूबवैल से पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है। विधायक विनोद चमोली के प्रयासों से नया ट्यूबवेल अमृत योजना के अंतर्गत बनाया जा रहा है। लगभग 25 दिनों में सभी काम कंप्लीट होने की उम्मीद है। ब्राह्मण वाला, रुचिपूरा, इंदिरा गांधी मार्ग के अंतर्गत आने वाली सभी कॉलोनियों को पानी फुल प्रेशर से दोनों समय मिलने लगेगा। बहुत समय से इंदिरा गांधी मार्ग और ब्राह्मण वाला में पानी की काफी किल्लत हो रखी है। एक समय सिर्फ शाम को पानी मिलता है। इस समस्या के समाधान के लिए ब्रह्मपुरी वार्ड के पार्षद सतीश कश्यप, निरंजनपुर वार्ड के पार्षद श्रद्धा सेठी, द्वारा लगातार विधायक विनोद चमोली जी को इन क्षेत्रों से पानी की समस्या का समाधान करने के लिए अवगत कराया जाता रहा जिसके बाद अमृत योजना में विधायक विनोद चमोली द्वारा इस योजना को प्रस्तावित किया गया। ट्यूबवैल का काम पूरा होने से लगभग 15 से 20 हजार की आबादी को भरपूर पानी मिलेगा। पेयजल निगम इस कार्य को कर रहा है। बहुत जल्द पानी की इस बड़ी कमी को दूर कर लिया जाएगा। कार्य प्रगति को देखने के लिए आज ब्रह्मपुरी के भाजपा पार्षद सतीश कश्यप ने निरीक्षण किया और दूरभाष के माध्यम से पेयजल निगम के अधिकारियों से वार्ता की। उनके द्वारा बताया गया कि लगभग 25 दिनों में सारा काम कंप्लीट कर पानी लोगों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

 

D

By amit