उत्तराखंड की सियासत के लिए सुप्रीम कोर्ट में आज अहम दिन, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र पर झारखंड गो सेवा आयोग अध्यक्ष मामले में लगे आरोप पर होगी सुनवाई
देहरादून। उत्तराखंड की सियासत के लिए सुप्रीम कोर्ट में आज अहम दिन है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत पर झारखंड गो सेवा आयोग अध्यक्ष मामले में लगे आरोपों पर उत्तराखंड हाइकोर्ट के फैसले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
झारखंड गो सेवा आयोग में अध्यक्ष बनाने के मामले में लेनदेन, पूर्व सीएम के करीबियों के खाते में पैसे आने के आरोप लगे थे। इस मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट में जस्टिस रविन्द्र मैठाणी ने 24 घंटे के भीतर सीबीआइ को पूर्व सीएम के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। जस्टिस मैठाणी ने तत्कालीन सरकार के खिलाफ बेहद तीखी टिप्पणी करने के साथ ही भ्रष्टाचार पर तीखे व्यंग्य भी कसे थे। नरेंद्र सिंह नेगी के गीत और कथगा खेल्यू (और कितना खायेगा)का भी जिक्र किया था।
इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर स्टे लिया गया। अब सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर सभी की आज नजर रहेगी।

