ख़बर शेयर करें -

खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार के निर्देश पर चार धाम यात्रा के दृष्टिगत बाहरी राज्यों से आने वाले दूध एवं दुग्ध पदार्थ की जांच की गई।

जिस हेतु प्रातः नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में वाहनों मैं सप्लाई किए जाने वाले दूध और दुग्ध पदार्थ का निरीक्षण कर नमूना संग्रह किया गया। वरिष्ठ खाद सुरक्षा अधिकारी, नगर निगम देहरादून श्री रमेश सिंह ने बताया की उक्त क्षेत्र में निरीक्षण के उपरांत खाद्य पदार्थ पनीर के दो नमूने जांच हेतु लिए गए जिनके बिल वाहन स्वामी द्वारा प्रस्तुत किया गया जो कि मेरठ से सप्लाई किया जा रहा है।

जिला अभिहित अधिकारी श्री मनीष सयाना के द्वारा बताया गया किहोटल रेस्टोरेंट एवं कैटरर्स जिनके द्वारा बिना बिल के दूध एवं दुग्ध पदार्थ का विक्रय कर रहे हैं उनके विरुद्ध भी करवाई प्रचलित की जाएगी। उपरोक्त दोनो नमूनों को जांच हेतु खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला प्रेषित कर दिया गया है जांच रिपोर्ट आने के पश्चात आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी प्रातः टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम श्री रमेश सिंह तथा जिला अभिहित अधिकारी श्री मनीष सयाना मौजूद रहे।

By amit