ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री जी रुद्रावतार तो है ही कुशाग्र बुद्धि के अवतार भी है। वे आज अमूल ISRO IT sector मेडिकल इंजीनियरिंग वा वैज्ञानिकों को भी ब्यवहारिक टिप्स देते है। आज के मंत्री ब्यूरोक्रेट्स इसका अंदाज़ा भी लगा नहीं पाये क्यों वे विंटर टूरिज्म सुरू करने चार धाम आये यात्रा तो सदिओं से हो रही पहले भी सरकारे थी। लेकिन विज़न नदारद हमने उनके प्रथम कार्यकाल के सुरू दिनों में हेल्थ टूरिज्म घाम टूरिज्म होम स्टे फ्रूट बेल्ट गंगा जी के जल का ट्रांसवर्ल्ड वितरण आयुर्वेद मेडिसिन आर्गेनिक खेती हाई अल्टीट्यूड ट्रेनिंग कैम्प एडवेंचर टूरिज्म रोप वे कॉन्सेप्ट कांफ्रेंस वा वेडिंग डेस्टिनेशन हेलीकॉप्टर चार धाम यात्रा विथ साईट सीइंग मिलेट उत्पाद हार्सिल सेव राजमा गुच्छी प्रोडक्शन जैसे कई रोज़गार वा प्रदेश देश की इकॉनमी बड़ाने पलायन रोकने हेतु पत्र लिखा था। हर्स की बात है कि उन जैसे इनोवेटिव सेंसिटिव पीएम को इन सब चीजों की फ़िक्र है।

धन्यवाद सहित

By amit