नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउंटनियरिंग में हाई अल्टीट्यूड मेडिसिन पर सेमिनार हो रहा है ये एक नया वा स्वागतयोग्य कदम है, यह उत्तरकाशी में हो रहा है। अफ़सोस की बात है कि इसमें ज़िला चिकित्सालय के इमरजेंसी डॉक्टर वा फिजिशियन को ख़ासकर पर्वतीय ज़िलों से नहीं बुलाया गया है।
१३ साल तक मैं उत्तरकाशी ज़िला चिकित्सालय में तैनाती के दौरान इस तरह के केसेज डील करता था मेडिकल साइंस में इस पर अधिक काम नहीं हुआ है वा प्रैक्टिकल जानकारी कम है। हमारा विचार है कि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थिति मौसम ट्रैकिंग रूट माउंटेनर आर्मी आईटीबीपी के जवानों के लिए ट्रेनेड स्टाफ का होना ज़रूरी ये सिविलियन वा फ़ोर्सेज़ दोनों को लाभ देगा।
हमारी नेहरू माउंटेन इंस्टिट्यूट वा Aiims के कांफ्रेंस ऑर्गनाइज़र से रिक्वेस्ट है कि इसमें पहाड़ी ज़िलों ख़ासकर उत्तरकाशी हेडक्वर्टर के डॉक्टर्स वा पैरामीडिक्ल स्टाफ को ज़रूर इन्वाइट कर इस लिस्ट एक्सपोज़्ड मेडिकल साइंस के नॉलेज को शेयर किया जाय
with thanks डॉ के पी जोशी सीनियर फिजिशियन चार धाम हॉस्पिटल देहरादून UK

