ख़बर शेयर करें -

*स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है, हर प्रयास महत्वपूर्ण- डॉ.विजय धस्माना*
*-हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) व हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग जौलीग्रांट ने चलाया स्वच्छता अभियान*
*-स्वच्छ भारत अभियान के तहत छात्र-छात्राओं सहित फैकल्टी ने जौलीग्रांट क्षेत्र में की साफ-सफाई*
*-पोस्टर, बैनर व पंपलेट के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरुक, सड़कों में ब्लीचिंग पाउडर का किया छड़काव*
डोईवालाः हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) व हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग जौलीग्रांट की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता व जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एचआईएमएस व एचसीएन के फैकल्टी व छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय कैंपस, हॉस्टल सहित निकटवर्ती क्षेत्रों में साफ-सफाई की। इस दौरान सड़कों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। साथ ही लोगों को पोस्टर, बैनर व पंपलेट के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया।

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने अपने संदेश में कहा कि भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए जरूरी है स्वच्छता। इस तरह के अभियान से छात्र-छात्राओं को उनकी सामाजिक जिम्मेदारी का अहसास होता है। करियर में सफलता के लिए जरुरी है कि वो एक बेहतर नागरिक भी बनें।

इसी कड़ी में रविवार को एचआईएमस के सामुदायिक चिकित्सा विभाग से डॉ.रूचि जुयाल की अगुवाई में स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के अधीन ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ विशेष विशेष अभियान चलाया गया। सुबह 10 बजे एमएससी क्लिनिकल रिसर्च व एमएससी एपिडियोमोलॉजी के छात्र-छात्राएं मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में जुटे। छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय कैंपस सहित आदर्श नगर व निकटवर्ती क्षेत्रो में स्वच्छता अभियान चलाया। साफ-सफाई के बाद सड़कों पर ब्लीचिंग पाउडर भी डाला गया। दुकानदारों, लोगों व पंपलेट के माध्यम से लोगों को स्व्च्छ भारत के प्रति जागरुक किया। अभियान को सफल बनाने में डॉ.निक्कू यादव, डॉ.हिमांशु ममगाईं, अमरेंद्र कुमार आदि ने सहयोग दिया। वहीं, नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. संचिता पुगाजंडी के नेतृत्व में फैकल्टी डॉ. हरलीन कौर, इमोन चानू, अतुल कुमार, डॉ. कंचन बाला, प्रीति प्रभा, चंदन कुमार, जॉन डेविडसन ने विश्वविद्यालय कैंपस, क्लासरूम, लैब ने साफ सफाई की। इसके अलावा नर्सिंग हॉस्टल में छात्राओं ने स्वछता अभियान चलाया।

*एसआरएचयू में प्लास्टिक बैंक की स्थापना*
कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक खात्मे की तरफ कदम बढ़ाते हुए एसआरएचयू में प्लास्टिक बैंक बनाया गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक के लिए विश्वविद्लाय में पहले से ही अभियान चलाया जा रहा है। निश्चित समय अंतराल पर इस संबंध में छात्र-छात्राओं सहित स्टाफकर्मियों को जागरूक भी किया जाता है।

*एसआरएचयू में ई-वेस्ट स्टोर स्थापित*
कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक कचरे की समस्या दुनियाभर के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है। इस समस्या से निपटने के लिए देश-दुनिया की तमाम सरकारों द्वारा कवायद की जा रही है। इसी क्रम में एसआरएचयू परिसर में ई-वेस्ट स्टोर बनाया गया है।

By amit

You missed