ख़बर शेयर करें -

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डाo आर राजेश कुमार एवम अपर आयुक्त श्री ताजबर सिंह के निर्देशो के अनुपालन मै त्यौहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवम ओषधि प्रशासन जनपद देहरादून ने उपायुक्त गड़वाल मंडल श्री आरoएस o रावत एवम जिला खाद्य सुरक्षा अधिकरी देहरादून श्री मनीष सयाना के नेतृत्व में नगर निगम देहरादून, के नेहरू कालोनी छेत्र के मिठाई के दुकानों का निरक्षण एवम नमूना जांच हेतु लिए गए, जिसमे उक्त छेत्र के मिठाई के दुकानों से कलाकंद, काजू बर्फी, पंजीरी लड्डू तथा मावा के चार नमूने जांच हेतु लिए गए। नगर क्षेत्र से वरिष्ठ खाद सुरक्षा अधिकारी श्री रमेश सिंह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋषिकेश श्री संतोष कुमार तथा वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकासनगर श्री संजय तिवारी मौजूद थे। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

By amit

You missed