ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के अवसर पर fda भवन में ड्रग कंट्रोलर श्री ताजवर सिंह ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर fda के तमाम अधिकारी व कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।

वहीं, राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एन०पी०पी०ए०) के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत यू०के०पी०एम०आर०यू० द्वारा अलग-अलग दिनों पर विभिन्न स्थानों पर जाकर सफाई अभियान चलाया गया। इसके साथ साथ श्री ताजवर सिंह, राज्य औषधि नियंत्रक के दिशा-निर्देशन से परियोजना समन्वयक डॉ० मीनाक्षी भट्ट द्वारा एफ०डी०ए० विभाग के सभी कर्मचारियों को मूल्य विनियमन के तहत अनुसूचित दवाओं एवं गैर अनुसूचित दवाओं की कीमतों के बारे में एवं दवाओं के मूल्य की पारदर्शिता के बारे में जानकारी दी गयी व फार्मा सही दाम एवं फार्मा जन समाधान एप के उपयोग करने हेतु सभी कर्मचारियों को प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ० सुधीर कुमार, सहायक औषधि नियंत्रक एवं श्री नीरज कुमार, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सभी अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

मोबाइल एप को कराया गया डाउनलोड

उत्तराखण्ड, मूल्य निगरानी एवं संसाधन इकाई द्वारा दोनों एप को सभी कर्मचारियों के मोबाईल फोन में भी डाउनलोड करवाया गया। यू०के०पी०एम०आर०यू० की इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह है कि जन-जन तक दवाओं के सही मूल्य की जानकारी एवं दवाओं की जरूरत एवं उपस्थिति की सुनिश्चितता करवायी जाये। क्षेत्र अन्वेषक, अंकिता डंडरियाल एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर, नीलम नौडियाल द्वारा उपरोक्त एप सम्बन्धित एवं दवाओं सम्बन्धित जानकारी हेतु पंपलेट वितरण का कार्यक्रम कुशलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।

By amit