ख़बर शेयर करें -

आर्किटेक्ट मेगा मीट में उठाए गए जनहित के तमाम मुद्दे

-देवभूमि आर्किटेक्ट एसोसिएशन ने साढ़े सात मीटर सड़क पर तीन फ्लोर तक निर्माण की छूट दिए जाने की उठायी मांग

देहरादून। देवभूमि आर्किटेक्ट एसोसिएशन की ओर से आज एसआरएमबी टीएमटी के सहयोग से एक आर्किटेक्ट मेगा मीट का आयोजन किया गया जिसमें शहरवासियों के हित में जनहित के मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की गई।
चकराता रोड स्थित होटल में आयोजित आर्किटेक्ट मीट का शुभारंभ देवभूमि आर्किटेक्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कंपनी के जीएम सेल्स एव मार्केटिंग अनिर्बन मजूमदार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर देवभूमि आर्किटेक्ट एसोसिएशन की ओर से शहर में निर्माण से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा इस दौरान सर्वप्रथम एमडीडीए के नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी को शुभकामनाएं प्रदान की गयी और कहा कि उन्हें पूर्ण उम्मीद है कि श्री तिवारी के कार्यकाल में शहर हित में जनहित के कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी।

आर्किटेक्टस का कहना था कि शहर में अभी आवासीय नक्शे के लिए साढ़े सात मीटर की सड़क पर केवल दो फ्लोर का नक्शा पास करने की अनुमति प्रदान की जा रही है अगर प्राधिकरण पूर्व की भांति तीन फ्लोर पास कराने की अनुमति प्रदान करेगा तो इससे न केवल आमजन को एक अतिरिक्त फ्लोर मिलेगा बल्कि अवैध निर्माण पर रोक लगाने में भी यह कारगर साबित होगा। प्रमुखता से मांग उठाई गई कि जब 25 फ़ीट कि सड़क पर रोड widning नौ मीटर के हिसाब से छुड़वाई जाती है तो उस नौ मीटर के हिसाब से 12 मीटर की ऊंचाई भी प्रदान की जाए।
इसके साथ ही उन तमाम लोगों के पास भी आमजन को गुमराह करने कि कोई राह नहीं रह जाएगी जो आम व्यक्ति को गलत राह पर लेकर जाते हैं। इसके अलावा एमडीडीए से यह भी अपेक्षा की गई कि एनओसी को ऑनलाइन की प्रदान किया जाए। उसके लिए लोगों को प्राधिकरण के चक्कर न काटने पड़े।

By amit

You missed