ख़बर शेयर करें -

मैडम अध्यक्ष का नायाब फार्मूला, मालन नदी में ऐसे रुकवाएँगी भू-कटाव

देहरादून। कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल टूटने के बाद मैडम विधानसभा अध्यक्ष ने मालन की इस समस्या के समाधान हेतु नायाब फॉर्मूला निकाला है। उन्होंने डीएम पौड़ी को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि मालन नदी को मध्य में गहरा करते हुए उसके बहाव को सीमित किया जाना आवश्यक है, ताकि प्रतिवर्ष हो रहे भू-कटाव को कुछ हद तक रोका जा सके।

डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि विधान सभा क्षेत्र कोटद्वार में प्रतिवर्ष बरसात में बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण मालन नदी में आये दिन बाढ़ की स्थिति बनी रहती है जिसके कारण सिगड्डी से भोगपुर तक भूमि कटाव होने से अत्यधिक क्षति हो जाती है, फलस्वरूप क्षेत्रवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान हेतु मालन नदी को मध्य में गहरा करते हुए उसके बहाव को सीमित किया जाना आवश्यक है, ताकि प्रतिवर्ष हो रहे भू-कटाव को कुछ हद तक रोका जा सके। अतः आपसे अपेक्षा है कि उपरोक्त समस्या के समाधान हेतु गम्भीरता से विचार कर यथाशीघ्र अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित करायें।

By amit