ख़बर शेयर करें -


अपर आयुक्त महोदय के निर्देशों के क्रम में नकली औषधियों (spurious drugs) से संबंधित प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर डॉ. सुधीर कुमार (सहायक औषधि नियंत्रक), श्री हरिश सिंह (औषधि निरीक्षक) एवं सुश्री निशा रावत (औषधि निरीक्षक) की संयुक्त टीम द्वारा संबंधित फर्म का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि फर्म द्वारा गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (GMP) एवं औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित शेड्यूल-M के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए औषधियों का निर्माण किया जा रहा था। मौके पर कई गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं।
संदिग्ध औषधि उत्पादों के नमूने फॉर्म-16 के अंतर्गत लिए गए तथा मौके पर स्पॉट मेमो तैयार किया गया। जन स्वास्थ्य को देखते हुए विभाग द्वारा जिला प्रशासन को बुला कर सीजर (seizure) की कार्यवाही की गई ।
आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।

Ad Ad Ad

By amit