ख़बर शेयर करें -

 


देहरादून: दून मेडिकल कालेज में रेडियो डायग्नोसिस विभाग और दून पैरामेडिकल कालेज की ओर से रेडियोलाजी डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने अपनी प्रस्तुति से विभिन्न प्रांतों की सांस्कृतिक छटा बिखेरी। वहीं,रेडियोलाजी पर तकनीकी सत्रों का भी आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट,एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्विद्यालय के कुलपति डा हेमचंद्र पांडे, चिकित्सा चिकित्सा निदेशक डा आशुतोष सयाना व दून पैरामेडिकल कालेज के उप प्राचार्य महेंद्र भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि भावी मेडिकल स्टाफ को भी आरटीआइ को लेकर जागरूक होना चाहिए। कहा कि आरटीआइ का दुरुपयोग नहीं, सदुपयोग करें। जल्द मेडिकल कालेज के सहयोग से आरटीआइ पर सेमिनार का आयोजन करने की बात उन्होंने कही। कार्यक्रम में दस से अधिक पैरामेडिकल कालेजों के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। जिनको सभी ने खूब सराहा। वहीं विभिन्न कालेजों की फैकल्टी ने तकनीकी सत्रों में छात्र-छात्राओं को रेडियोलोजी और न्यूक्लियर मेडिसिन के विषय में जागरूक किया।
इस दौरान नृत्य, गायन व पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में श्री स्वामी भूमानंद पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट हरिद्वार प्रथम, क्वांटम यूनिवर्सिटी रुड़की द्वितीय व स्वामी राम हिमालयन विवि जौलीग्रांट तीसरे स्थान पर रहा। समूह नृत्य में दून पैरामेडिकल कालेज को प्रथम, श्री स्वामी भूमानंद पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट हरिद्वार को द्वितीय व स्वामी राम हिमालयन विवि जौलीग्रांट को तीसरा स्थान मिला। एकल गायन में उत्तरांचल पीजी कालेज के रुमान व दून पैरामेडिकल कालेज के ऋतिक ने पहला स्थान हासिल किया। एसजीआरआर पैरामेडिकल कालेज से अमन द्वितीय और डीआइएमएस से सिजल व क्वांटम विवि से निफोय तीसरे स्थान पर रहे। एकल नृत्य में दून पैरामेडिकल कालेज की कोमल प्रथम, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी से अपराजिता द्वितीय और ग्राफिक एरा से रूपा व दून पैरामेडिकल कालेज से भावेश तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को चिकित्सा शिक्षा निदेशक डा. आशुतोष सयाना, औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह जग्गी व दून अस्पताल के निदेशक डा. अनुराग अग्रवाल ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अभय नेगी व निधि काला ने किया। मयंक राणा, संदीप राणा, गौरव चौहान, अतुल कुमार, अनंत राम उनियाल, आशुतोष भट्ट, जसलीन कौर, अनिल डमोला, सुधा कुकरेती, रुचि सेमवाल, प्रियंका पुरोहित, आनंद आदि उपस्थित रहे।

By amit

You missed