देहरादून। सितंबर में सेवानिवृत्त हो रही स्वास्थ्य विभाग में निदेशक डॉ सरोज नैथानी अब खुद को प्रताड़ित महसूस कर रही हैं।
बकायदा, phms के व्हाट्सएप ग्रुप में अपनी “कथित” पीड़ा जाहिर की है जिसमें वे पोर्टलों पर दोषारोपण कर रही हैं।
सवाल ये की क्या खबर को तथ्यों के साथ प्रकाशित करना प्रताड़ित करने की श्रेणी में आता है।