ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देहरादून-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ उ0प्र0 द्वारा लखनऊ देहरादून वन्दे भारत ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया। पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी ने आज लखनऊ से जारी विज्ञप्ति में कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की राजधानियों को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देकर उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश की जनता को सुगम यात्रा का उपहार दिया है। पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ द्वारा निरंतर उक्त विषय की मांग उठाई जा रही थी, ताकि देहरादून – लखनऊ के बीच एक सुविधाजनक ट्रेन की सुविधा प्रारंभ हो सके।
श्री गणेश चन्द्र जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बंदे भारत ट्रेन का उपहार देकर एक बहुत पुरानी मांग को पूरा किया है। अब मात्र 8 घंटे में यह यात्रा पूरी हो सकेगी और एक ही दिन में यात्री आवागमन कर सकेंगे। इस ट्रेन के चलने से हरिद्वार, देहरादून एवं उत्तराखण्ड की तरफ जाने वाले यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।
पर्वतीय महापरिषद द्वारा लगातार उत्तराखंड सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, मा0 रक्षा मंत्री भारत सरकार और रेल मंत्रालय से निवेदन किया जा रहा था। विगत नवम्बर माह में मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के लखनऊ आगमन पर इस रेल सेवा हेतु निवेदन किया था और श्री धामी जी ने व्यक्तिगत रुचि लेकर रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात कर इस रूट पर रेल की आवश्यकता के संदर्भ में चर्चा की और मा0 रेल मंत्री द्वारा इस रूट पर वन्दे भारत रेल सेवा प्रदान की।
आज प्रातः मा0 मुख्यमंत्री श्री धामी जी ने देहरादून से इस रेल को हरी झंडी देकर रवाना किया। शीघ्र ही लखनऊ से पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ उ0प्र0 का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का अभिनंदन करने देहरादून पहुंचेगा और उनके माध्यम से माननीय रेल मंत्री जी का भी आभार प्रकट करेगा।
आज सायं 05ः00 बजे अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पर्वतीय महापरिषद के पदाधिकारियों द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन में पहुंच कर वन्दे भारत ट्रेन के यात्रियों एवं टेªन के पॉयलेट, गार्ड एवं अन्य कर्मियों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक अभिनव पाण्डेय जी सहित स्टेशन प्रबन्धन के अनेक कर्मी उपस्थित थे।

By amit

You missed