देहरादून। आज salawala के पार्षद भूपेंद्र कठैत की अगवाई में पार्षदों ने नगर आयुक्त से मुलाकात की गई और उन्हें जाखन में नगर निगम की भूमि पर भू-माफियाओ द्वारा अवैध कब्जे को लेकर और जाखन मे दून बिहार मे सुलभ शौचालय में भी कब्जे को लेकर भी अवगत कराया गया और ई ई ऐसल (EESL) एलईडी लाइट कंपनी को लेकर नगर आयुक्त महोदय से मुलाकात की गई और कंपनी द्वारा नगर निगम को गुमराह कर करोड़ों रुपए का व्यापार निगम के साथ किया जा रहा है जिससे निगम को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है और कंपनी में कई अनियमितताएं होने के बावजूद भी अधिकारियों को दिखाई नहीं दे रहा है । जबकि पूर्व में बोर्ड मीटिंग मे कार्रवाई करने की बात सिर्फ कहने के लिए रह गई है क्या। मौके पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल जी, मा० पार्षद भूपेंद्र कठैत जी, संजय नौटियाल जी, मंजीत रावत जी, योगेश घाघट जी, चुन्नी लाल जी, सतेन्द्र नाथ जी,कमल थापा जी, आदि उपस्थित थे।