डाक्टर्स डे पर 50 चिकित्सक होंगे सम्मानित
*- कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत होंगे मुख्य अतिथि*
*- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अटल आयुष्मान एवं राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले – प्रदेश के शीर्ष 10 अस्पताल भी होंगे सम्मानित*
देहादून (राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण)। 01 जुलाई यानी कल श्डाक्टर्स डेश् पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से आयुष्मान योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 चिकित्सकों और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना और राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शीर्ष 10 अस्पतालों को सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि चिकित्सकों एवं अस्पतालों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय श्री विधायक सहदेव पुण्डीर विशिष्ट अतिथि होंगे।
होटल एल. पी विलास, नंदा की चौकी, चकराता रोड, देहरादून में आयोजित इस कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ सांय 6ः00 बजे मा. मुख्य अतिथि जी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। डाक्टर्स डे और उसकी प्रासंगिकता समेत अन्य तमाम पहलुओं पर मा मंत्री जी उपस्थित समुदाय को संबोधित करेंगे। वहीं क्षेत्रीय विधायक व सचिव स्वास्थ्य भी डाक्टर्स डे के महत्व व योजना के बारे में अपने विचार रखेंगे। इस मौके पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण व नए चिकित्सालयों के मध्य हस्ताक्षरित अनुबंधों का अदान प्रदान किया जाएगा। साथ ही आयुष्मान योजना का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।
*राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखंड द्वारा जारी*