ख़बर शेयर करें -

 

महंगी होती शिक्षा मे अभिभावकों का पालनहार बना एनएपीएसआर का बुक बैंक व अपनी पाठशाला

*देहरादून : – इस वर्ष किताबों पर लगभग चालीस प्रतिशत हुई व्रद्धि से आर्थिक दबाव झेल रहे अभिभावकों के लिए एक बार फिर से सहारा बना है एनएपीएसआर का बुक बैंक ! बुक बैंक के संस्थापक व एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया की जहां एक ओर महंगी होती शिक्षा अभिभावकों की पहुंच से बाहर होती जा रही है वहीं एनएपीएसआर द्वारा संचालित अभिभावकों को तो आर्थिक राहत पहुंचा ही रहा है । बल्कि छात्र -छात्राओं के जीवन मे ज्ञान का दीपक जला रहा है । इस साल नई शिक्षा नीति की किताबों एवं निजी पब्लिशर की किताबों के दामों मे हुई बेतहाशा व्रद्धि के कारण का बजट गड़बड़ा रहा है । सबसे ज्यादा लाभ कम्पटीशन एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को हो रहा है उन्हें प्रतियोगिता की तैयारी के लिए महंगी महंगी पुस्तकें निःशुल्क उपलब्ध हो रही हैं । आरिफ खान के अनुसार इस साल सत्र शुरू होने से लेकर अब तक लगभग 400 से अधिक बच्चों ने हमारे बुक बैंकों से निःशुल्क किताबों का लाभ उठाया है । एनएपीएसआर द्वारा पूरे जिला देहरादून मे इस समय 10 बुक बैंक संचालित किए जा रहे हैं जिनके माध्यम से प्ले ग्रुप से लेकर हायर एजुकेशन,कम्पटीशन,मेडिकल,बैंकिंग,लॉ,सीए,टीचिंग,एनडीए,आईएस व पीसीएस की किताबें निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं । बता दें कि वर्ष 2017 मे चार किताबों और एक मेज से शुरू किया गया एनएपीएसआर द्वारा संचालित बुक बैंक आज आसाम,गुवाहाटी,सुवालकुची,कोलकाता और गोण्डा इत्यादि बाहरी राज्यों मे भी संचालित हो रहे हैं ।*

*अधिक जानकारी या BOOK DONATE या लेने हेतु अपने निकटतम BOOK BANK या रायपुर रोड़ स्थित मेन BOOK BANK मे संपर्क कर सकते हैं । हमारी फिलहाल 14 शाखाएं निम्न प्रकार हैं : –*

*(1) : – BOOK BANK शॉप नम्बर 05, साहनी मार्किट, नजदीक SBI, रायपुर रोड़ जनपद देहरादून 07830548108*

*(2) : – BOOK BANK सीमद्वार बसन्त विहार देहरादून । 09411381309*

*(3) : – BOOK BANK ठाकुरपुर प्रेमनगर देहरादून । 09557160261*

*(4) : – BOOK BANK लेन नम्बर 05, एकता विहार सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून । 08279694599*

*(5) : – बीना शर्मा यमुना कॉलोनी 08979108719*

*(6) : – BOOK BANK भूतोंवाली चौक, वाइल्ड लाइफ रोड़ चन्द्रमणि देहरादून । 08535072474*

*(7) : -BOOK BANK 18/68 मोहिनी रोड़,गुरुद्वारे के सामने, डालनवाला देहरादून । 9639638000*

*(8) : – BOOK BANK प्रीति राई लक्ष्य विहार, कमल डेरी के सामने, कौलागढ़, देहरादून : – 9897865078*

*(9) : – BOOK BANK रमन ढींगरा लक्मनपुर चौक विकास नगर । 9897731397*

*(10) : – वि०एस०बी मदर्स डेल स्कूल, धूलकोट माफी,नजदीक डाटकाली मन्दिर, सेलाकुई 9411381309*

*(11) : – BOOK BANK 65 पण्डितवाड़ी, फेस – 2, उपासना एनक्लेव, देहरादून । 89238 74112*

*(12) : – BOOK BANK संजय कुमार, नजदीक राजकीय इंटर कॉलेज, निगम रोड़,सेलाकुई,चकरौता रोड़ देहरादून । 9389476127/9258507805*

*(13) : – श्रीमती विभा पोखरियाल नौडियाल : – हाथी बड़कला, सर्वे रोड़ देहरादून । 9458331560*

*(14) : – सुभाजित दत्ता गुप्ता, 30- बी, रामधन मित्र लेन, कोलकाता । 7980497841*

*पुरानी किताबें निःशुल्क आदान-प्रदान करने हेतु या अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : -*
*आरिफ खान (राष्ट्रीय अध्यक्ष)*
*नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) 7830548108*

By amit