D
देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धनसिंह रावत व लैंसडाउन विधायक महंत दलीप सिंह रावत ने श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। उन्होने श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की व प्रदेश की स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बातचीत की। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने उन्हें श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया। स्वास्थ्य मंत्री ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को राज्य सरकार का महत्वपूर्णं सहयोगी बताया।
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत और विधायक लैंसडाउन महंत दलीप सिंह रावत का श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्य के विकास से जुड़े व राज्य की स्वास्थ्य योनजाओं सहित विभिन्न समसामयिक विषयों पर विचार विमर्श हुआ। श्री महाराज जी ने स्वास्थ्य मंत्री व लैंसडाउन विधायक को रुद्राक्ष का पौधा व श्री दरबार साहिब का स्मृति चिन्ह भेंट किया। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल मंे सफलतापूर्वक संचालन पर हर्ष व्यक्त किया। कोविड काल में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने डेंगू के बढ़ते मामलों पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों व टीम द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य की भी भूरी भूरी प्रशंसा की। लैंसडाउन विधायक महंत दलीप सिंह रावत ने कोटद्वार मंे एसजीआरआर ग्रुप द्वारा हाल ही में खोले गए पैरामैडिकल काॅलेज पर बधाई दी उन्होने कोटद्वार क्षेत्र के लिए पैरामैडिकल काॅलेज को उच्च शिक्षा की स्वर्णिम सौगात बताया।