ख़बर शेयर करें -

*एचएसएसटी जौलीग्रांट में धूमधाम से मनाया गया इंजीनियर डे*
*-हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एचएसएसटी) जौलीग्रांट में छात्र-छात्राओं ने स्क्रैप से विभिन्न मॉडल बनाकर दिखाया हुनर*
*-मॉडल, पोस्टर प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन, 50 से ज्यादा छात्र-छात्राएं सम्मानित*
डोईवाला- जौलीग्रींट स्थित ‘इंजीनियरिंग डे‘ पर हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एचएसएसटी) के छात्र-छात्राओं ने स्क्रैप से विभिन्न मॉडल बनाकर तकनीकी ज्ञान का हुनर दिखाया। इंजीनियर डे पर कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान मॉडल, पोस्टर प्रदर्शनी, कोडिंग व गेमिंग के अलावा क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एचएसएसटी) में इंजीनियरिंग डे पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 400 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने समारोह में प्रतिभाग किया। मख्य अतिथि कुलपति डॉ.राजेंद्र डोभाल ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह तकनीकी सोच को बढ़ाएं, ताकि इसका फायदा समाज को अधिक मिल सके। पहाड़ से हो रहे पलायन के लिए जरूरी है विकास। तकनीक के बलबूते ही पहाड़ में विकास संभव है। इंडस्ट्री में जगह कायम करने कि लिए जरूरी है स्टूडेंट अपनी स्किल डेवलेप करें। इससे पहले डॉ.विनय अवस्थी ने बताया कि महान भारतीय इंजीनियर भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरय्या की जयंती के अवसर पर हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर डे मनाया जाता है। डॉ.हरविंद्र मल्होत्रा ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल एजुकेशन पर संबोधित किया। इस अवसर पर कॉलेज के बीटेक, पॉलीटेक्निक, बीसीए व एमसीए के छात्र-छात्राओ ने अपनी स्क्रैप से विभिन्न मॉडल्स बनाकर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा को दर्शया। इस दौरान सांस्कृता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राएं जमकर झूमे। समारोह के आखिर में 50 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ.विभोर शर्मा, डॉ.पूजा जोशी ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग दिया।

By amit