ख़बर शेयर करें -

देहरादून। हरीश रावत पूर्व सीएम ने फेसबुक पर लिखा है कि Nirmala Sitharaman जी आप लोहार हैं। आप लोहे को पीट सकती हैं, मगर उसका स्वाद नहीं बता सकती हैं। लोहे का स्वाद तो घोड़ा ही बता सकता है, जिसके पांवों में उसकी कील ठोकी जाती है और जिसके मुंह पर उसकी नात लगाई जाती है, वही घोड़ा आज चने के लिए भी तरस रहा है। #महंगाई का आलम क्या है, उसका दर्द आप नहीं समझ रही हैं! वह निम्न मध्यम वर्ग और आय वर्ग के लोगों से पूछिये जिनको मुफ्त गेहूं, चावल नहीं मिल रहा है, मगर नागरिक तो इस देश के वो भी हैं, और आज हर घर का बजट ध्वस्त हो गया है और आप महंगाई के आंकड़े देकर संतोष कर रही हैं,यह नहीं बता रही हैं कि पिछले 8 वर्षों में गरीब, और गरीब हो गया है। प्रत्येक भारतवासी की आमदनी घट गई है, जेब में छेद हो गया है, केवल 1 प्रतिशत आपके मित्रों को छोड़कर।

By amit