देहरादून के लिए एक अच्छी खबर है। विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बताया कि शहर में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए 2021 करोड़ रुपये की लागत वाली सौंग बांध परियोजना को केंद्र सरकार स्वीकृति मिल गई है। इस योजना को 4 साल में पूरा कर लिया जाएगा।
सौंग बांध परियोजना योजना के तहत 131 मी. ऊंचाई का बांध, 14.70 किमी लम्बाई की पाईपलाइन, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और 120 किमी की वितरण लाइन का निर्माण होगा। इससे पूरे देहरादून शहर को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा जिससे भूमिगत जल का दोहन भी कम होगा।
सौंग बांध पेयजल परियोजना की स्वीकृति के लिए उन्होंने देहरादून वासियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।