ख़बर शेयर करें -

देहरादून। केंद्र सरकार ने कर्णप्रयाग से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की सिंगल लेन सड़क को डबल लेन बनाने के लिए नौ सौ करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी है। सड़क निर्माण शुरू करने के लिए इस योजना की डीपीआर बनाने के निर्देश राज्य सरकार को दिए गए हैं।  डबल लेन बन जाने के बाद गैरसैंण का सफर आसान होने की उम्मीद है।

कर्णप्रयाग से गैरसैंण की सड़क अभी सिंगल लेन है। इस वजह से लोगों को आवाजाही में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राज्य गठन के बाद से ही इस सड़क को चौड़ी करने की मांग की जा रही है। केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष ज्योलीकोट से कर्णप्रयाग तक की सिंगल लेन सड़क को डबल लेन बनाने को मंजूरी दी थी। चार चरणों में बनने वाली इस सड़क पर ज्योलीकोट की ओर से काम शुरू हो चुका है। अब केंद्र सरकार ने कर्णप्रयाग से गैरसैंण तक 48 किलोमीटर मार्ग को डबल लेन बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने इसकी पुष्टि की है।

By amit