अपर आयुक्त श्री ताजबर सिंह के निर्देश पर उपायुक्त मुख्यालय श्री गणेश कंडवाल के नेतृत्व में आशारोड़ी चेक पोस्ट पर मिल्क प्रोडक्ट ट्रांसपोर्टर की खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सैंपलिंग।
दूध, पनीर, कुकिंग आयल सहित 6 नमूना जाँच हेतु लैब में भेजे। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह एवम् संतोष सिंह आदि थे।