ख़बर शेयर करें -

देहरादून। आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डा० आर० राजेश कुमार के आदेश के क्रम में ऋषिकेश स्थित बाजार में निर्माण इकाईयों रेस्टोरेन्ट, ढाबों में खाद्य पदार्थ में मिलावट की रोकथाम कारोबारियों एवं आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थों के उपयोग के सम्बंध में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
इस अभियान हेतु चरणबद्ध तरीके से प्रवर्तन, जनजागरूकता हेतु मुख्यालय स्तर से संयुक्त टीम की तैनाती की गयी है।

इसी क्रम में उपायुक्त (मुख्यालय) जीसी कंडवाल, श्री आर.एस. रावत, उपायुक्त (खाद्य विश्लेषणशाला), वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री रमेश सिंह, विजिलेंस टीम से उपनिरीक्षक जगदीश रतूड़ी,योगेन्द्र नेगी, श्री संजय सिंह नेगी एवं कनिष्ठ विश्लेषक श्री कुलवन्त सिंह आदि द्वारा कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत प्ऋषिकेश, आई०डी० पी० एल०, गुमानी वाला, श्यामपुर क्षेत्र में विद्यमान रेसोरेन्ट, दाबे, डेयरियों दूध विक्रेताओं व निर्माण इकाइ‌यों में 12 प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरान्त संदेह के आधार पर विभिन्न खाद्य सामग्रीयों के 03 नमूने जांच हेतु लिये गये।

By amit