ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मोहिनी रोड स्थित श्री एम एस गंभीर निवासी 1/4 मोहिनी रोड डालनवाला के द्वारा अपने मकान के सामने लगभग 2 से 3 ट्रक कूड़ा एवं ग्रीन वेस्ट सार्वजनिक मार्ग पर निस्तारित किया गया जो की सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स का खुला उल्लंघन है तथा उपरोक्त वेस्ट में मच्छरों के लारवा भी पाए गए अतः तत्काल मौके पर उनका ₹5 लाख का चालान किया गया तीन कार्य दिवस के अंदर चालान की धनराशि जमाना करने पर आरसी के जरिए धनराशि वसूली जाएगी तथा ऐसी स्थिति में मकान की कुर्की भी की जा सकती है। टीम में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना सेनेटरी इंस्पेक्टर महिपाल तथा सुपरवाइजर मौजूद थे।

By amit

You missed