Dehradoon. Police control रूम के माध्यम से aaj थाना रानीपोखरी तथा तथा रायपुर को सूचना प्राप्त हुई की महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से आगे सोडा सरोली के पास रायपुर- थानों मार्ग पर स्थित पुल तेज बरसात के कारण टूट गया है, जिसकी चपेट में आने से कुछ वाहन नदी में बह गए हैं। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुँची तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। पुलिस द्वारा मौके से 9 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर उपचार हेतु जॉलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे में दो से तीन अन्य व्यक्तियों के बहने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिनकी तलाश हेतु सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
*रायपुर पुल हादसे में रेस्क्यू किये गए व्यक्तियों की सूची*
1- पंकज पुत्र एम एस बुटोला निवासी नेहरूग्राम थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 49 वर्ष।
2- देवेंद्र पुत्र टी एस बुटोला निवासी लेन नंबर 5 बी, बंजारावाला थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 58 वर्ष।
3- सुषमा पत्नी सतेंद्र निवासी बंगाली कोठी बंजारावाला थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 37 वर्ष।
4- सतेंद्र पुत्र गोविंद सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 42 वर्ष।
5- सार्थक पुत्र सत्येंद्र निवासी उपरोक्त उम्र 10 वर्ष।
6- कुणाल पुत्र मनोज निवासी गोविंदघाट बिंदाल थाना कैंट, देहरादून, उम्र 18 वर्ष।
7- सुमित पुत्र राजू निवासी उपरोक्त, उम्र 19 वर्ष.
8- विकास पुत्र विश्वनाथ निवासी उपरोक्त, उम्र 22 वर्ष
9- प्रभात जोशी पुत्र गीता राम निवासी ग्राम सोडा सरोली थाना रायपुर, देहरादून।