ख़बर शेयर करें -

*केदारनाथ उपचुनाव::: बॉबी को मुखौटे के रूप में इस्तेमाल कर रही कांग्रेस*

*-बॉबी के जरिये उपचुनाव में अपने पक्ष में माहौल बनाने के प्रयासों में जुटी कांग्रेस*

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार में भाजपा से पिछड़ रही कांग्रेस ने अब बॉबी पंवार को मुखौटा बना लिया है। बॉबी के जरिये कांग्रेस इस उपचुनाव में अपने पक्ष में माहौल बनाने के प्रयासों में जुटी हुई है। दरअसल, बॉबी के प्रति कांग्रेस का पहले से सॉफ्ट कार्नर रहा है और लोकसभा चुनाव के दौरान भी यह बात रुक-रुककर सामने आती रही कि बॉबी को टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है।

खुद को युवाओं के नेता के रूप में प्रचारित करने वाले बॉबी पंवार के तमाम कांड गाहे-बगाहे जनता के सामने आते रहे हैं। हालिया दिनों में बॉबी द्वारा सचिवालय में सचिव मीनाक्षी सुंदरम से की गई अभद्रता का मामला सब जगह चर्चाओं में है। अपने किसी करीबी को ठेका दिलाने का दबाव डालने के लिए सचिव के पास पहुँचे बॉबी के दबाव में जब सचिव सुंदरम नहीं आये तो उसने उनसे अभद्रता कर डाली। इससे पहले भी बॉबी पर तमाम विभागों में अफसरों को नाजायज कार्यों के लिए दबाव की राजनीति करते हुए पाया गया है। युवाओं को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से बरगलाने वाले बॉबी का इस्तेमाल अब कांग्रेस छद्म रूप से केदारनाथ उपचुनाव में करने का प्रयास कर रही है। बॉबी के जरिये कांग्रेस सरकार के युवा विरोधी होने का नेरेटिव सेट करने का प्रयास कर रही है।

जबकि यह वही बॉबी पंवार है जो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का करीबी माना जाता रहा। उस समय टिहरी सीट से बॉबी को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़वाने की चर्चाएं होती रही। अब केदारनाथ उपचुनाव में बॉबी को कांग्रेस की ओर से फिर यहां आगे करने की कोशिश की जा रही है ताकि बॉबी के सरकार विरोधी एजेंडे का लाभ कांग्रेस को मिल सके।

By amit

You missed