ख़बर शेयर करें -

तबादलों में सीएम ने दिखाई मजबूत प्रशासनिक पकड़, एक सिरे से नौकरशाही में किए बड़े बदलाव, सभी को एक सिरे से सौंपा काम, तबादलों के जरिए नौकरशाही को दिया बड़ा संदेश, मजबूत घुड़सवार के रूप में अफसरों पर कसी नकेल

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तबादलों के जरिए अपनी मजबूत प्रशासनिक पकड़ का सभी को अहसास करा दिया। एक सिरे से नौकरशाही में फेरबदल कर बड़ा संदेश दिया। सीएम सचिवालय से लेकर सचिवालय के दूसरे सभी विभागों में इन तबादलों के जरिए बड़ा संदेश दिया। ये संदेश न सिर्फ नौकरशाही के लिए था, बल्कि मंत्रियों के लिए भी इसमें एक बड़ा संदेश छिपा है। इस तरह इन तबादलों के जरिए सीएम ने एक मजबूत घुड़सवार के रूप में नौकरशाही पर नकेल कसने का काम किया है।
सीएम सचिवालय में विनय शंकर पांडे को लाकर सीएम धामी ने डायरेक्ट आईएएस लॉबी को भी संदेश दिया। साफ किया कि उनके लिए सभी बराबर हैं। अब डायरेक्ट आईएएस लॉबी सरकार को हांकने वाली स्थिति में नहीं है, जैसा की सालों से धामी सरकार से पहले तक होता रहा। सरकार की अस्थिरता की अफवाहें फैलाने वाले नौकरशाहों को भी सही तरीके से लाइन पर लाने का काम किया गया है। खुद की कमीज सबसे अधिक सफेद बताकर दूसरों पर सवाल खड़े करने वाले आईएएस को बेहद अहम महकमे से पैदल कर बता दिया गया है कि धामी सरकार में अब एरोगेंसी के लिए कोई जगह नहीं है। सिर्फ काम करने वालों की ही पूछ होती रहेगी।
एक सिरे से सभी को मौका देकर भविष्य के ठोस रोड मैप पर काम करने वाले अफसरों की फौज तैयार की है। सीएम ने साफ कर दिया है कि उनकी सरकार में सिर्फ काम करने वाले अफसरों को ही मौका मिलेगा। सिर्फ बातें बनाने से अब काम नहीं चलने वाला है। इसकी झलक भी साफ तबादला सूची में नजर आ रही है। ये तबादला सूची नौकरशाही पर सीएम धामी की मजबूत पकड़ की कहानी बयां कर रही है।

By amit