ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर राज्य शासन ने समस्त सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों के कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का शासनादेश जारी किया है। सचिव श्री विनय शंकर पांडेय की ओर से जारी आदेशों में सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का 1 जुलाई 2023 से बढ़ी हुई दरों पर भुगतान किया जाएगा। कर्मचारियों के लिए मूल वेतन में अनुमन्य महंगाई भत्ते की वर्तमान डर 42 प्रतिशत को बढ़ाकर 46 प्रतिशत किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश रानाकोटी, ललित शर्मा, अजयकांत शर्मा, नंदलाल जोशी, रघुनंदन कुमार व रमेश नेगी ने उस हेतु मुख्यमंत्री का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया है।

By amit

You missed