*उत्तराखंडी रंगों में रंगकर तैयार हुई वेब सीरीज ‘लाइफ हिल गई’, देहरादून में शूट हुई ’11-11′ भी हुई रिलीज, उत्तराखंड के प्रति तेजी से बढ़ रहा बॉलीवुड का आकर्षण*
नैनीताल और रानीखेत की सुरम्य वादियों में शूट हुई नई webseries ‘लाइफ हिल गई’ डिज्नी हॉट स्टार पर रिलीज कर दी गई है। खास बात ये कि इस सीरीज में उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति को बॉलीवुड के जरिये दुनिया के सामने बेहद शानदार अंदाज में ले जाया गया है। ताना बाना सब बॉलीवुड की फिल्मों या webseries सरीखा ही है पर इसी सबके बीच उत्तराखंडी संस्कृति और सौंदर्य को अच्छी तरह से उभारा गया है। यहां की शादियों, गीत, फसलों से लेकर रीति रिवाज को दर्शाने के साथ ही टोपी, पिछौड़ा, ऐपण कला नथ आदि पहचान को दमदार तरीके से सामने लाया गया है।
गढ़वाल व कुमाऊँ के बीच की प्रतिस्पर्धा को भी मीठे अंदाज में छुआ गया है। अलबत्ता, यह भी बताया गया है कि गढ़वाल-कुमाऊं के इस अंतर के बीच सब एक हैं और छोटी-छोटी तकरारों के बावजूद जीवन हंसी खुशी आगे बढ़ रहा है। यहां तक कि उत्तराखंड में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों को भी दर्शाने की कोशिश की गई है। फिल्म की मुख्य भूमिका में मिर्जापुर फेम देवेंद्र शर्मा उर्फ मुन्ना भैया, मुक्ति मोहन, कबीर बेदी, विनय पाठक, हेमंत पांडे, भाग्यश्री और कुशा समेत अन्य नामी कलाकार हैं। स्थानीय कलाकारों को भी पर्याप्त अवसर दिया गया है। फिल्म की निर्माता आरुषि निशंक हैं, जिन्होंने उत्तराखंड की खूबसूरती, संस्कृति को दुनिया के सामने लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
दरअसल, बीते कुछ समय में उत्तराखंड की विभिन्न लोकेशन्स बॉलीवुड को खूब रिझा रही हैं। पहले जहां हिमाचल इसमें आगे था तो बीते दो तीन साल में फिल्म निर्माण को लेकर उत्तराखंड की आकर्षक फिल्म नीति ने बॉलीवुड का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है। मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami के नेतृत्व में उत्तराखंड में फिल्म फ्रेंडली माहौल बनने लगा है। यही वजह है कि तमाम फिल्मों और webseries को यहां फिल्माया जा रहा है। अभी हाल में आई नवाजुद्दीन अभिनीत ‘रौतु का राज’ की पूरी शूटिंग रौतु की बेली, मसूरी व आसपास की लोकेशन्स में की गई है।
राजकुमार राव की ‘गन्स एंड गुलाब’ की ज्यादातर शूटिंग पछवा दून के भाऊवाला से आगे के गांव कोटड़ा, होरवाला, कोटी आदि में की गई। जितना खूबसूरत जॉर्ज एवेरेस्ट व मसूरी की तलहटी में बसे गांव हैं, उससे कहीं ज्यादा इस पहाड़ की backside में बसे ये गांव भी हैं। इन गॉंव की खूबसूरती जो क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माता नहीं दिखा पाए, वहां बॉलीवुड की नजर पड़ी तो इन इलाकों की खूबसूरती में कोई खास बात जरूर रही होगी।
Zee5 पर ताजा रिलीज 11-11 की पूरी शूटिंग भी देहरादून में हुई है। देहरादून निवासी बॉलीवुड एक्टर राघव जुयाल इस फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में लीड रोल में हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पलटन बाजार के मिशन स्कूल में हुई है। इस स्कूल को उत्तराखंड पुलिस का मुख्यालय दिखाया गया है। इसके अलावा, पलटन बाजार, राजपुर रोड आदि स्थानों पर इसको फिल्माया गया है।
खैर, इतनी शूटिंग होने का सकारात्मक पक्ष यह भी है कि इससे न केवल स्थानीय कलाकारों, क्रू आदि को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है बल्कि यह शूटिंग्स रोजगार का भी जरिया भी बन रही हैं। इन फिल्मों की वजह से छोटे छोटे होम स्टे, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, चाय-पानी की ठेली इन क्षेत्रों में लोगों की आमदनी का भी जरिया बन रहे हैं।