ख़बर शेयर करें -

 

आश्वासन के बाद छात्रों का आमरण अनशन समाप्त

चिन्यालीसौड़। राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में पिछले 10 दिन से एबीवीपी के संयोजक व छात्र संघ अध्यक्ष राजन महन्त के नेतृत्व में चल रहा आमरण अनशन गुरुवार को समाप्त हो गया।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों को बताया कि उनकी शिक्षा मंत्री से बात हो गई है। जल्दी ही पीजी कक्षाएं व एनएसएस की एक यूनिट चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय में शुरू कर दी जाएगी। चौहान ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। पिछले 10 दिन से राजकीय महाविद्यालय में अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर छात्र संघ व महाविद्यालय के छात्र छात्राएं आमरण अनशन पर बैठे थे। उनकी मांग थी कि तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के बाद भी महाविद्यालय में पीजी कक्षाएं शुरू नहीं की गई। इसके अलावा एनएसएस व लाइब्रेरी खोलने की मांग भी छात्रों के काफी लम्बे समय से चल रही थी। छात्र संघ अध्यक्ष राजन महंत न बताया की वे लंबे समय सेंस संबंध में पत्राचार भी कर रहे है और कई बार प्रतिनिधिमंडल के साथ मंत्री से भी मिले लेकिन समाधान नहीं हो पाया। इसलिए उन्हें सासन प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ा। महाविद्यालय के प्राचार्य बताया की बुधवार को अपर शिक्षा निदेशक का पत्र उन्हें प्राप्त हुआ जिसमें पी जी कक्षाएं शुरू करवाने संबंधी आख्या मांगी गई है जो उनके द्वारा भेज दी गई है। गुरुवार देर शाम भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से बात की उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेताओं को बताया की उनकी शिक्षा मंत्री से बात हो गई है। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह भंडारी भी उपस्थित रहे।

By amit