ख़बर शेयर करें -

*पेपरआउट मामले में बॉबी पंवार के पूर्व सहयोगी किसान नेता भोपाल सिंह चौधरी बोले –कुछ लोग आंदोलन के बहाने कर रहे 2027 के चुनाव की तैयारी ।*


देहरादून। इन दिनों पूरे प्रदेश में पेपरलीक मामले को लेकर बहस जारी है। वहीं धामी सरकार द्वारा पेपर आउट होने के 48 घंटों के भीतर ही नकल करने वाले खालिद को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। साथ ही चार कर्मचारियों को लावरवाही बरतने के आरोप में निलंबित भी कर दिया है।
वहीं देहरादून के परेड ग्राउंड में बेरोजगार संघ का धरना चल रहा है जिसे लेकर बॉबी पंवार के पूर्व सहयोगी रहे श्रीनगर निवासी भोपाल सिंह चौधरी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बेरोजगारों के आंदोलन में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आंदोलन के बहाने 2027 के चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। वहीं जब भी आंदोलनों में राजनीतिक पार्टियों और लोगों की इंट्री होती है तो आंदोलनों की गरिमा खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि उनका बेरोजगारों के हर आंदोलन को समर्थन है लेकिन वो खुद उस आंदोलन में नहीं जा रहे हैं क्योंकि वो आंदोलनों को राजनीति का अड्डा और भाषणबाजी का अड्डा नहीं बनाना चाहते।

By amit