ख़बर शेयर करें -

देहरादून में सज गया रण का मैदान, इन सीटों पर सीधा मुकाबला! कैंट, डोईवाला, ऋषिकेश पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं

देहरादून। देहरादून की 10 विधानसभा सीटों के लिए चुनावी मैदान सज चुका है। इन 10 सीटों पर स्पष्ट रूप से भाजपा और कांग्रेस ही मुकाबले में हैं। डोईवाला सीट एकमात्र ऐसी है जिस पर न कांग्रेस ने अब तक पत्ते खोले हैं और न भाजपा ने जबकि कांग्रेस कैंट के अलावा ऋषिकेश भी अभी decide नहीं कर पाई है। कैंट से भाजपा ने सविता कपूर तो ऋषिकेश से प्रेमचंद को टिकट दिया है। जिन सीटों पर सीधा मुकाबला है वहां देखते हैं किसमें कितना दम है।

मसूरी: भाजपा ने इस सीट पर पहले ही मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाई हुई है। 3 बार के विधायक गणेश जोशी लगातार तीसरी बार इस सीट से किस्मत आजमा रहे हैं जबकि लगातार 2 बार इस सीट पर गणेश के सामने मुकाबिल कोई हो पाया तो वे गोदावरी थापली ही हैं। 2017 मे कांग्रेस तो 2012 में वे निर्दलीय के तौर पर इस सीट पर गणेश जोशी से हार चुकी हैं। हालांकि कांग्रेस ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है तो इसके पीछे इनकी इस सीट पर मजबूत पकड़ ही है। इस सीट से जोत सिंह से लेकर तमाम टिकट मांग रहे थे लेकिन कांग्रेस ने गोदावरी थापली पर ही पुनः भरोसा जताया।

राजपुर रोड: बस्ती बहुल यह सीट इस बार के मुकाबले में काफी रोचक होने जा रही है। भाजपा ने सिटिंग विधायक खजान दास पर भरोसा जताया है तो कांग्रेस ने पिछली बार एन वक़्त पर हारने वाले राजकुमार को ही आगे किया है। इस सीट पर वोटर्स का गणित बेहद इंटरेस्टिंग है। बस्ती से लेकर बाजार, बनिया, पंजाबी, elite क्लास सब इस सीट पर हैं।

रायपुर: इस सीट पर भाजपा के रिकॉर्ड धारी उमेश शर्मा काऊ जहां एक बार फिर बड़ी जीत की तलाश में हैं तो कांग्रेस ने खांटी कांग्रेसी हीरा सिंह बिष्ट की वापसी कराई है। दो बार से हार रहे प्रभु को इस बार कांग्रेस ने नमस्ते कर दी। नए नवेले महेंद्र गुरुजी को भी अभी इंतजार करना होगा।

वहीं, धर्मपुर में दिनेश और विनोद में सीधा मुकाबला है तो सहसपुर में कड़ा मुकाबला होगा। आर्येन्दर और सहदेव वाली इस सीट पर मुकाबला देखने लायक होगा तो चकराता पर अभी प्रीतम upper हैंड दिखते हैं जबकि विकासनगर में मुन्ना व नव प्रभात में तगड़ा मुकाबला होगा।

By amit