खाद्य संरक्षा व औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीम ने d ट्रांसपोर्ट नगर में छापेमारी की
दवा के कच्चे माल की आपूर्ति करने वाले ओम फार्मा इंडस्ट्रीज के खिलाफ टीम को शिकायत मिली थी कि उसने लाइसेंस यहां लिया है पर कारोबार कहीं अन्य जगह से कर रहा है
टीम उसके ट्रांसपोर्ट नगर स्थित प्रतिष्ठान पर पहुंची तो प्रतिष्ठान बंद मिला। अधिकारियों ने उससे फोन पर बात की और मौके पर आने के लिए कहा। पहले उसने कुछ देर में पहुंचने की बात कही, पर बाद में फोन बंद कर दिया। जिस पर टीम ने दुकान सील कर दी है। साथ ही उसके क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी है। उससे स्पष्टीकरण भी तलब किया है। स्पष्टीकरण न देने पर प्रतिष्ठान स्वामी पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में ही मां शाकुंबरी मेडिकल स्टोर पर भी छापा मारा। यहां बगैर फार्मेसिस्ट दवा की बिक्री होती मिली। इसके अलावा लाइसेंस धारक भी मौके पर मौजूद नहीं था। वहीं, एक्सपायर दवाओं का रखरखाव व क्रय विक्रय का रेकार्ड भी सही नहीं मिला। जिस पर टीम ने दुकान सील कर क्रय विक्रय पर रोक लगा दी है। संचालक से स्पष्टीकरण तलब किया है। टीम में औषधि निरीक्षक मानेंद्र सिंह राणा व सतर्कता सेल के उप निरीक्षक जगदीश रतूड़ी मौजूद रहे।