ख़बर शेयर करें -

शादियों के सीजन को देखते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखंड डॉo आर oराजेश कुमार के निर्देश पर आज प्रातः जिला अभिहित अधिकारी देहरादून श्री मनीष सयाना तथा वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह के द्वारा 6 नंबर पुलिया, नेहरू ग्राम, देहरादून क्षेत्र में मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट विक्रय कर रहे प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जहां पर एक वाहन से लगभग 50 किलो खाद्य पदार्थ पनीर सप्लाई करते पाया गया वाहन स्वामी द्वारा मौके पर बिल प्रस्तुत किया गया तथा वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रमेश सिंह के द्वारा उक्त पनीर का नमूना जॉच हेतु लिया गया। उक्त नमूने को जांच हेतु राज्य की खाद्य विशेषण प्रयोगशाला को भेज दिया गया है जांच रिपोर्ट के पश्चात नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। क्योंकि उक्त पनीर अनहाइजीनिक कंडीशन में सप्लाई किया जा रहा था, अतः वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम देहरादून की रिपोर्ट के आधार पर उक्त पनीर को मौके पर नष्ट किया गया।

By amit