ख़बर शेयर करें -

स्नाइपर शूटिंग academy के 39 शूटर नेशनल चैंपियनशिप में दम दिखाने को तैयार

देहरादून। आगामी नेशनल चैंपियनशिप में राजपुर रोड स्थित स्नाइपर शूटिंग अकादमी के कुल 39 शूटर्स प्रतिभाग करेंगे।

अकादमी के निदेशक अनिल ठाकुर ने कहा कि गहन प्रशिक्षण और दृढ़ संकल्प के बाद, स्नाइपर शूटिंग अकादमी के निशानेबाजों ने दिल्ली में डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप और भोपाल में एमपी स्टेट शूटिंग रेंज में ओपन इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जो 19 अक्टूबर से हुई थी। यह सिलसिला 29 नवंबर तक जारी है, जिसमें स्नाइपर शूटिंग अकादमी के निशानेबाजों ने हिस्सा लिया और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया। कुल 39 निशानेबाजों (24 राइफल निशानेबाज और 15 पिस्टल निशानेबाज) ने अपनी आगामी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।

उन्होंने कहा कि अकादमी उत्साह से भरी हुई है क्योंकि प्रतिभाशाली युवा एथलीटों का एक समूह इस साल प्रतिष्ठित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने की तैयारी कर रहा है।

इन शूटर्स का हुआ है चयन

By amit