ख़बर शेयर करें -

प्रदेश के स्कूलों में धूमधाम से मना वीर बाल दिवस

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर युवा साहिबज़ादों की शहादत को याद करने के लिए 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ घोषित किया था। इसी क्रम में आज उत्त्तराखण्ड भर के सरकारी विद्यालयों में यह दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता से लेकर अन्य आयोजनों में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वीर बाल दिवस के कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। शिक्षा महानिदेशक श्री वंशीधर तिवारी ने बताया कि प्रत्येक जिले में इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गए थे।

By amit