जमानत जब्त कराने के लिए खड़े होते हैं 74 फीसद उम्मीदवार
-2022 के विस चुनाव में 632 उम्मीदवार हैं मैदान में दस को तय होगा, कितनों की होगी जमानत जब्त
-2002 में 82.52, 2007 में 73.88, 2012 में 77.92 ,2017 में 74.41 फीसद की जमानत जब्त हुई
अरविंद शेखर
देहरादून। प्रदेश के विधानसभा चुनाव में में 74 फीसद के करीब उम्मीदवार जमानत जब्त कराने के लिए ही खड़े होते हैं। ये उमम्दवार गंभीर होते हैं या नहीं यह अलहदा सवाल है मगर इतना तो है कि अधिकांश उम्मीदवारों को जनता का प्यार नहीं मिल पाता। इस बार के चुनावों में आखिर कितने उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी। दस मार्च को इसका फैसला हो जाएगा लेकिन बीते चुनाव के आंकड़े बता रहे हैं कि प्रदेश में हर बार करीब तीन चौथाई उम्मीदवार अपनी जमानत जमा करा बैठते हैं। 2002 में प्रदेश में 82.52 फीसद, 2007 में 73.88 फीसद, 2012 में 77.92 फीसद और 2017 में 74.41 फीसद उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई। इस यानी 2022 के विस चुनाव में कुल 632 उम्मीदवार मैदान में हैं देखना यह है कि आखिर कितनों की जमानत बच पाती है।
2002 के चुनाव में कुल 927 उम्मीदवार खड़े हुए। इसमें से 855 पुरुप और 72 महिलाएं थीं। 66 पुरुष और 4 महिलाएं चुनाव जीतीं । जबकि 705 पुरुषों की और 60 महिलाओं की यानी 765 लोगों की जमानत जब्त हो गई। एक विस क्षेत्र में पांच, 17 में छह से 10, 31 में 11 से 15, 21 में 15 से अधिक उम्मीदवार खड़े थे। इस तरह हर विस में औसतन 13 उम्मीदवार खड़े थे। सबसे कम उम्मीदवार चकराता में पांच और सबसे अधिक उम्मीदवार डोईवाला व इकबालपुर विस में खड़े थे।
2007 के विस चुनाव में पहले 69 सीटों पर ही चुनाव हुए। इनमें कुल 785 उम्मीदवार खड़े हुए। इसमें से 729 पुरुप और 56 महिलाएं थीं। 65 पुरुष और 4 महिलाएं चुनाव जीतीं । जबकि 538 पुरुषों की और 42 महिलाओं की यानी 580 लोगों की जमानत जब्त हो गई। दो विस क्षेत्र में चार-चार, 36 में छह से 10, 19 में 11 से 15, 12 में 15 से अधिक उम्मीदवार खड़े थे। इस तरह हर विस में औसतन 11 उम्मीदवार खड़े थे। एक विस में सबसे कम चार व सबसे अधिक 24 उम्मीदवार खड़े थे।
2012 के चुनाव में कुल 788 उम्मीदवार खड़े हुए। इसमें से 724 पुरुप और 63 महिलाएं एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार था। 65 पुरुष और 5 महिलाएं चुनाव जीतीं । जबकि 566 पुरुषों की और 47 महिलाओं , एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी की यानी कुल 614 लोगों की जमानत जब्त हो गई। चार विस क्षेत्र में पांच, 29 में छह से 10, 25 में 11 से 15, 11 में 15 से अधिक उम्मीदवार खड़े थे। इस तरह हर विस में औसतन 11 उम्मीदवार खड़े थे। एक विस में सबसे कम तीन उम्मीदवार और सबसे अधिक 23 उम्मीदवार खड़े थे।
2017 के चुनाव में कुल 637 उम्मीदवार खड़े हुए। इसमें से 573 पुरुप और 62 महिलाएं दो थर्ड जेंडर उम्मीदवार थे। 65 पुरुष और 5 महिलाएं चुनाव जीतीं । जबकि 425 पुरुषों की और 47 महिलाओं व दो थर्ड जेंडर प्रत्याशी की यानी 474 लोगों की जमानत जब्त हो गई। चार विस क्षेत्र में चार, तीन में पांच, 44 में छह से 10, 17 में 11 से 15, दो में 15 से अधिक उम्मीदवार खड़े थे। इस तरह हर विस में औसतन 9 उम्मीदवार खड़े थे। एक विस में सबसे कम चार उम्मीदवार और सबसे अधिक 19 उम्मीदवार खड़े थे।