ख़बर शेयर करें -

स्वास्थ्य महानिदेशालय के बुरे हाल:::एक तरफ मुख्यालय में कमरों की कमी, दूसरी तरफ इस कमरे में एक साल से ज्यादा से पड़ा है ताला

देहरादून। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के कर्ता-धर्ताओं के भी अजब-गजब हाल हैं। एक तरफ तो स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात तमाम अधिकारियों को आए दिन कमरों की लड़ाई लड़नी पड़ती है तो दूसरी तरफ महानिदेशालय में एक कमरा ऐसा भी है जिस पर पिछले एक साल से अधिक समय से ताला लटका हुआ है लेकिन किसी की मजाल क्या की इस ताले को खुलवा सके। बताया जाता है कि जिन साहब को यह कमरा आवंटित था उनका अच्छे ओहदे पर तबादला हो चुका है लेकिन उनके जाने के बाद भी इस कमरे को क्यों बंद रखा जा रहा यह बड़ा सवाल है?

By amit