ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड शासन

गृह अनुभाग-1

संख्या:- 369/xX(1)-2023-2(4)2002 टी. सी. देहरादून दिनांक 13 सितम्बर, 2023

स्थानान्तरण / तैनाती आदेश

तात्कालिक प्रभाव से भारतीय पुलिस सेवा के निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित स्तम्भ-3 में उल्लिखित पद से स्तम्भ-4 में उल्लिखित पद पर जनहित / रिक्ति के सापेक्ष स्थानान्तरित / तैनात किया जाता है.-

क.सं

नाम अधिकारी

वर्तमान तैनाती

नवीन तैनाती

1

2

3

4 पुलिस महानिरीक्षक, पी0एण्ड एम० ।

1

श्री नीलेश आनन्द भरणे

पुलिस महानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र |

2

परिक्षेत्र । पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायू

3

4

डॉ० योगेन्द्र सिंह रावत

पुलिस उपमहानिरीक्षक, अभिसूचना ।

श्री दलीप सिंह कुंवर पुलिस

पुलिस उपमहानिरीक्षक, अभिसूचना ।

उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून |

श्री प्रह्लाद

नारायण

पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी / सेक्टर ऑफिसर सी.आई.डी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल ।

मीणा

सेक्टर, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,

5

श्री अजय सिंह

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून ।

जनपद हरिद्वार।

श्री पंकज भट्ट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,

सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी

जनपद नैनीताल। पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली ।

रुद्रपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार।

श्री प्रमेन्द्र डोबाल

श्रीमती रेखा यादव

पुलिस अधीक्षक, यातायात / अपराध जनपद हरिद्वार।

पुलिस अधीक्षक, जनपद चमोली ।

उक्त के अतिरिक्त श्रीमती विमला गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कारागार एवं पी० एण्ड एम० को 2- पुलिस महानिरीक्षक, पी0 एण्ड एम० के पद भार अवमुक्त किया जाता है।

6

7

8

उक्त अधिकारीगण से अपेक्षा की जाती है कि अविलम्ब कार्यभार ग्रहण कर कार्यभार 2- प्रमाणक की प्रति पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के माध्यम से गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

( अतर सिंह) अपर सचिव

संख्या:- 369/xX(1)-2023-2(4)2002 टी. सी., तद्दिनांक ।

प्रतिलिपि: निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-

1. महालेखाकार, उत्तराखण्ड देहरादून ।

2

. 3. वरिष्ठ निजी सचिव, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन ।

सचिव, मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड शासन ।

4. पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड देहरादून ।

5. पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक / मुख्यालय, उत्तराखण्ड देहरादून । 6. निदेशक, कोषागार एवं वित्त सेवाऐं उत्तराखण्ड देहरादून ।

7. सम्बन्धित कोषाधिकारी / वरिष्ठ कोषाधिकारीगण ।

8. सम्बन्धित अधिकारीगण ।

9. गार्ड फाईल ।

( अतर सिंह)

अपर सचिव

By amit