*नगर निगम में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की छटनी का मामला, भाजपा के इस वरिष्ठ नेता ने मुख्यमंत्री तक पहुँचाया मामला, कर्मचारियों के हित में निर्णय लेने की लगाई गुहार*
देहरादून नगर निगम में कई बार पार्षद रह चुके, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक वर्मा ने नगर निगम से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटाने के मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
उन्होंने सीएम को लिखा है कि निवेदन इस प्रकार है कि देहरादून नगर निगम में आउटसोर्स कर्मियों की छटनी की जा रही है। तमाम कर्मियों की सूची तैयार कर दी गई है। इसमें तमाम कर्मी युवा हैं और जो काफी पड़े लिखे हैं। नगर निगम से अनुबंधित कंपनी के जरिए कर्मचारी आउटसोर्स में लगे। ये कर्मचारी स्वास्थ्य अनुभाग, प्रकाश अनुभाग, कर अनुभाग के अलावा अन्य अनुभागों में तैनात रहे। जानकारी के मुताबिक कई कर्मियों को हटाने की सूची बन गई है। इसमें तमाम कर्मी लंबे समय से काम कर रहे थे। कर्मचारियों के हटने से इनके परिवार प्रभावित होंगे। इस कारण इन कर्मचारियों और परिवार में रोष पैदा हो गया है। साथ ही भविष्य को लेकर इनके सर पर तलवार लटक गई है जो कि चिंताजनक है। इस स्थिति में उनके परिवार में रोजी रोटी का संकट आ जाएगा इसलिए आपसे विनम्र अनुरोध है कि कर्मचारियों के हित में निर्णय लेने की कृपया करें।