ख़बर शेयर करें -

संजय कोठारी पर भी जानलेवा हमला कर चुका है कथित बिल्डर

m/wp-content/uploads/2025/12/VID-20251222-WA0048.mp4″][/video]

Ats में रह रहे संभ्रांत नागरिकों की नाक में दम मचाकर रखने वाला कथित बिल्डर पुनीत ने अभी कुछ दिनों पहले संजय कोठारी से भी मारपीट की। कोठारी की ओर से मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन आज तक उस मामले में भी कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई।
Ats में रहने वाले कथित बिल्डर पुनीत अग्रवाल के फार्म से लगती हुई भूमि स्थानीय निवासी संजय कोठारी की है। संजय कोठारी ने बताया कि उक्त भूमि में वे और उनके दो और भाई वारिस हैं। अभी उक्त जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है। बावजूद पुनीत ने बाकी दो भाई भाइयों पर दबाव बनाकर रजिस्ट्री करा ली। इसे लेकर संजय ने एसडीएम कोर्ट में वाद डाला हुआ है। उन्होंने बताया कि एसडीएम ने आदेश किए हैं उक्त भूमि पर किसी भी तरह का कार्य तब तक न करने का आदेश दिया है जब तक मामला उनके यहां से हल न हो जाए।
बावजूद इसके पुनीत द्वारा यहां पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अभी कुछ दिन पहले पुनीत ने उनके साथ मारपीट की। इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Ad Ad Ad

By amit