ख़बर शेयर करें -

Dehradoon. आज टीम मैं हूँ सेवादार ने गौरैया दिवस मनाया साथ ही लोगों को जागरूक किया कि अगर हम गौरैया के घोसले लगाएं तो घरों में विलुप्त होती गौरैया को हम बुला सकते हैं और साथ ही हमारी आने वाली पीढ़ी इस विलुप्त प्रजाति को देख सके क्योंकि कहीं ना कहीं गौरैया विलुप्त होने के हम ही दोषी हैं बढ़ता प्रदूषण मोबाइल टावर और ऊंची ऊंची इमारतें वृक्षों की घटती संख्या यह सब इसके प्रमुख कारण है आज हमारी टीम ने गौरैया दिवस के अवसर पर जन जागरण अभियान चलाया और नारा दिया जागेंगे जगायेंगे गौरैया को बचाएंगे इसी क्रम में 100 को घोंसले का वितरण किया गया क्योंकि कहीं ना कहीं हमारे ऊपर इस देश का कर्ज है और उसे कम करने का एकमात्र साधन सेवा है आज जिलाधिकारी महोदया सहित समाज में वितरण किया गया और इसके पीछे एक ही संदेश है हम होंगे कामयाब हम होंगे कामयाब एक दिन आज के अभियान में धीरज ओबरॉय नवीन कुमार ,विनोद , प्रवीण सैनी, मदन जोशी ,अफजाल, संदीप गुप्ता कैलाश कुरियाल,खिलानन्द उनियाल , राजेश खन्ना चंद्र सिंह तोमर अरुण शर्मा लव ओबराय सिद्धार्थ आदि उपस्थित थे

By amit